Ad Code


हैंग लैंडिंग में गोल्ड मेडल जीत कर संजीव कुमार ने देश का नाम किया रोशन- district-buxar-rajpur-police-station


बक्सर । जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के किसान पुत्र ने इंडोनेशिया मे आयोजित टेलोमोयो कप-2023 में हैंग ग्लाइडिंग में स्वर्ण पदक जीत जिला ही नही बल्कि देश और सेना को भी गौरवान्वित किया है। भारतीय सेना की तरफ से भाग ले रहे सुबेदार संजीव कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है। जिसके बाद संजीव को बधाईयां देनेवालो का तांता लग गया है।


मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के राजेंद्र सिंह का बड़ा पुत्र संजीव कुमार वर्ष 2001 में सेना में भर्ती हुए। संजीव कुमार फिलहाल सेना में सुबेदार के पद पर हैं। उन्होंने 17 सितंबर से 24 सितंबर तक इंडोनेशिया में टेलोमोयो कप का आयोजन हुआ। जिसमें हैंग ग्लाइडिंग टीम में भारतीय सेना के तरफ़ से संजीव ने भाग लिया था। हैंग ग्लाइडिंग में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल एएम शर्मा, नायब सूबेदार मंगल देबबर्मा और हवलदार नागराज को कौशल पदक से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय हैंग ग्लाइडिंग चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय भागीदारी के साथ इतिहास रचा गया। पंचायत के मुखिया अनिल सिंह, शिक्षक संतोष सिंह समेत गांव और आसपास के लोगो ने बधाई दी है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu