(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इनदिनों शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, राहगीरों से छिन झपट और बाइक चोरी की घटना तो आम हो ही चुकी थी कि अब ताबड़तोड़ गोलीबारी भी होने लगी है. ऐसे में व्यवसायी वर्ग से लेकर आम आदमी तक दहशत में है. पुलिस के होने से नागरिकों को सुरक्षित होने का अहसास होता है, मगर जिले के लोग इसी में धोखा खा रहे हैं. उन्हें लगता है कि पुलिस है तो सुरक्षित हैं, मगर जब लुट-पिट जाते हैं तब पता चलता है कि पुलिस कहीं सीन में ही नहीं है, यहाँ तो केवल धोखा है. अगर कहीं कुछ है तो वह है बदमाशों की बादशाहत. कुछ ऐसा ही मामला बीती रात नगर थाना क्षेत्र से आई है. नगर के मुसाफिर गंज मोहल्ले में स्थानीय निवासी शशि गुप्ता के घर बुधवार की रात बेखौफ अपराधकर्मियों ने करीब चार राउंड गोलियां चला कर इलाके में दहशत फैला दी है. मालूम हो कि शशि गुप्ता पूर्व वार्ड पार्षद के साथ साथ शहर के प्रसिद्ध बद्रीनारायण सोनपापड़ी दुकान के व्यवसायी भी है. वही यह घटना एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार दोहराएं जाने से पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान लगने लगे है. पिछली बार काली पूजा के दौरान भी अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद शशि गुप्ता पर गोलियां चलाई थी जिसमें फायर मिस होने से शशि की जान बाल बाल बच गई थी. उधर, घटना के बाद स्थानीय पुलिस सिर्फ जाँच की बात करती रही कि फिर एक बार गोलीबारी हो गई. बहरहाल देखना यह होगा कि समय रहते क्या पुलिस अपराधियों को काबू में कर पायेगी या तीसरे घटना का इंतजार करेगी.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments