बक्सर । जमीन विवाद को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सीओ व थानाध्यक्षों के साथ एसडीओ कुमार पंकज ने बैठक की। जिसमें सभी सीओ और थानाध्यक्षों को जमीन से संबंधित विवादों को समय से सुलझाने का निर्देश दिया गया।
जमीन विवाद की समीक्षा करते हुए एसडीओ ने सभी सीओ को हर शनिवार को कैम्प लगाकर मामलों के निष्पादन का आदेश दिया है। कहा कि सरकार के इस आदेश के अनुपालन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीओ ने बताया कि बैठक के दौरान कुल नौ मामले की सुनवाई हुई। जिसमें चार मामले का निष्पादन किया गया।
डुमरांव अंचल के अटांव गांव में कब्रिस्तान के रास्ते के विवाद को आपसी समझौते के आधार पर निपटारा किया गया। एसडीओ ने कहा कि अभी त्योहारों का मौसम आ रहा है। ऐसे में सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए मुस्तैद रहेंगे। समाज में तनाव फैलाने वालों की भी पहचान करेंगे।
ताकि, वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके। थानाध्यक्षों को हर दिन स्वयं गश्ती करने का निर्देश दिया। बैठक में डीसीएलआर गिरिजेश कुमार, डुमरांव सीओ अंकिता सिंह, सीओ कौशल कुमार और अजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments