Ad Code


लेखपाल पद पर बहाली में फर्जीवाड़े का आरोप लगा अभ्यर्थियों ने खोला मोर्चा,मामले में जांच के लिए डीएम को लिखा पत्र- balgrih-lekhapal-pad-par-bahali




बक्सर । बालगृह में लेखापाल पद की बहाली को लेकर मामला गरमाने लगा है। विज्ञापन के अनुरूप बहाली नहीं होने पर अन्य अभ्यर्थियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। एक अभ्यर्थी मो0 एयाज अहमद ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच की गुहार लगायी है। अभ्यर्थी ने डीएम को दिये आवेदन में कहा है कि लेखापाल पद के लिए जो विज्ञापन निकाला गया था उसमें साफ तौर पर बीकॉम की मांग की थी। इस के लिए 16 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। 12 ने साक्षात्कार दिया था। इसमें से एक मात्र अभ्यर्थी बीबीए विषय का था। साक्षात्कार बोर्ड ने अपने निर्णय में लिखा है कि बीबीए विषय का अभ्यर्थी अमित कुमार मिश्रा का विज्ञापन के अनुरूप योग्यता नहीं है। बावजूद बीबीए वाले अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया है। यहीं नहीं अपनी बात को सच साबित करने के लिए अधिकारियों ने विभाग को गलत सूचना दिया है कि कई बीबीए के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मोर्चा खोलने वाले अभ्यर्थी ने डीएम को दिये आवेदन में यह भी गुहार लगाते हुए जांच की मांग किया है कि अमित को बचाने के लिए सहायक निदेशक विकास कुमार हर संभव प्रयास कर रहे है। इनकी प्रतिनियुक्ति पटना में की है। बावजूद दिनांक 09 सितंबर को समाहरणालय स्थिति कोषागार भवन में अमित को बचाने के लिए पत्र बनाये है। इसकी जांच कोषागार भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा में की जा सकती है। सहायक निदेशक द्वारा तैयार पत्रों को अमित मिश्रा जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में लेकर गये है। वहां की फाइलों के साथ छेड़छाड़ किये है। इसकी भी जांच ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा में की जा सकता है। इस संबंध में प्रभारी ज़िलाधिकारी डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है.







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu