Ad Code


डुमराँव एसडीएम कुमार पंकज ने दो विकास मित्रों को दिया नियुक्ति पत्र- dumraon-buxar-kumar-pankaj-two-vikas



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- डुमरांव अनुमंडल कार्यालय में  एसडीओ कुमार पंकज ने दो विकास मित्रों को नियुक्ति पत्र दिया। दो विकास मित्रों की मृत्यु के बाद यह पद खाली हुआ था। एसडीओ ने दोनों को शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि कोरोना के दौरान डुमरांव प्रखंड के अटांव पंचायत के विकास मित्र नागेंद्र राम की मृत्यु हो गई थी। इसीक्रम में नुआंव पंचायत के विकास मित्र अनिल राम की मृत्यु हो गई थी। दोनों की मृत्यु के बाद यह पद खाली चल रहा था। खाली पद को भरने के लिए आवेदन म़ांगा गया था। अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई गई थी। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मेरिट लिस्ट के आधार पर एक युवक और एक युवती का चयन किया गया था।

दोनों विकास मित्र को दिलाई गई शपथ:

अटांव पंचायत से चयनित विकास मित्र सुमित्रा कुमारी और नुआंव पंचायत से चयनित विकास मित्र नंद किशोर प्रसाद को एसडीओ ने नियुक्त पत्र दिया। नियुक्ति पत्र देने के बाद एसडीओ ने दोनों को इमानदारी से काम करने और सरकार की योजनाओं का लाभ उचित लाभुकों तक पहुंचाने की शपथ दिलाई। एसडीओ ने बताया कि दोनों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद ही मानदेय का भुगतान किया जाएगा।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu