बक्सर । डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर गांव में एम एस मेमोरियल हेल्थ सेंटर पर युवा समाजसेवी मरहूम मो. हदीस की याद में एकदिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें नेत्र रोग से पीड़ित सैकड़ों असहाय व कमजोर मरीजों का मुफ्त आंख जांच के बाद उनके बीच दवा और चश्मा का वितरण किया गया । इससे पहले इस निशुल्क शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा ने मरीजों को चश्मा पहनाकर किया । वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी राजीव रंजन सिंह ने मरीजों के बीच दवा का वितरण किया । शिविर में नया भोजपुर तथा उसके आस-पास के गांवों से आंखों की जांच कराने तथा चश्मा लेने सैकड़ों मरीज पहुंचे थे, जिसमें वृद्ध एवं महिला मरीजों की संख्या सबसे अधिक थी । मरीजों की आंखों का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों की तादात सबसे ज्यादा थी, वहीं कुछ लोग कार्निया की बीमारी से भी पीड़ित थे । विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना के बाद लोगों में आंखों की बीमारी की समस्या ज्यादा बढ़ गई है, जिसका समय से इलाज कराना बहुत जरूरी है ।
मरहूम मो. हदीस की याद में अगले साल से होगा मुफ्त आंखों का आपरेशन:
शिविर के दौरान लगभग 300 मरीजों के आंखो की जांच की गई तथा उन्हें चश्मा दिया गया। शिविर के आयोजन पर आयोजकों को धन्यवाद देते हुए विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि एम एस हेल्थ सेंटर के संचालक डा. फिरोज उर्फ कल्लू तथा शिक्षक मो. जमीर ने अपने छोटे भाई की याद में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर लोगों के सामने समाजसेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है, जिससे प्रेरणा लेने की जरूरत है । शिविर के मुख्य आयोजक डा. फिरोज उर्फ कल्लू तथा मो. जमीर ने बताया कि एम एस मेमोरियल हेल्थ सेंटर द्वारा अगले साल से आंख के रोगियों का मुफ्त आपरेशन भी किया जाएगा । विदित हो कि कोरोना काल में नेशनल लेवल पर चर्चित रहे नया भोजपुर गांव में डा. कल्लू ने सैकड़ों लोगों का मुफ्त इलाज किया था । वहीं उनके द्वारा जरूरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री भी वितरित की गई थी । इसके अलावा डा. कल्लू ने कोरोना रोगियों के इलाज के लिए पटना एम्स में जाकर प्लाज्मा भी डोनेट किया था । इस निशुल्क शिविर के आयोजन में युवा सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कुमार गुप्ता, मो. नईम, मृत्युंजय वर्मा, मंटू कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में समाजसेवी कवींद्र यदुवंशी, धनलाल सिंह कुशवाहा, कन्हैया राम, सांभा सिंह, मो. याकूब, शत्रुधन कुमार, मो. अतउल्लाह ,मो. जसीम, मो. कामरान, चांद बाबू सहित अन्य शामिल थे ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments