Ad Code


अग्निपथ हिंसा मामले के आरोपी टाइगर को आरपीएफ ने दबोचा



बक्सर । बीते साल केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के खिलाफ बक्सर समेत सूबे के कई जिलों में हिंसात्मक विरोध किया गया था जिसमें सरकारी सम्पति को भारी नुकसान पहुंचा था। बक्सर में भी रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेनों पर पथराव किया गया था हालांकि बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर के न सिर्फ उपद्रवियों को खदेड़ा बल्कि,वीडियो फुटेज के माध्यम से सैकड़ों दंगाइयों के खिलाफ नामजद एव अज्ञात में मामला दर्ज किया। 

इसी मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने कार्यवाई करते हुए कई दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही बुधवार को आरपीएफ ने हिंसा में शामिल टाइगर नामक आरोपी को उसके घर से दबोच कर जेल भेज दिया है। अधिक जानकारी देते हुए आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर रेलवे स्टेशन पर हुए हिंसक प्रदर्शन के अभियुक्त आलोक कुमार उर्फ टाइगर सिंह को उसके गाँव मंझरिया स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद  अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम को निर्देश दिया गया।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu