(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- डुमराँव थाना क्षेत्र के मुंगासी गाँव में आज अहले सुबह दो पक्षो में गोलीबारी शुरू हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की घायल होने की सूचना है। घायल व्यक्ति को गोली लगने के बाद आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया। फिलहाल, घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, स्थिति गम्भीर बनी हुई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुँच मामले की छानबीन में जुट गई है। मौके पर पहुचे डुमराँव थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम ने बताया कि मुंगासी गाँव में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद चल रहा था इसी बीच मंगलवार की सुबह गोलियां चलने लगी. जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। घायल की पहचान नंद कुमार उर्फ लव कुमार (28 वर्षीय),पिता- ललन सिंह के रूप में हुई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments