(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शादी विवाह का सीजन शुरू होने के साथ सड़कों पर वाहनों की भीड़ अधिक देखी जा रही है। वही आरा-बक्सर मुख्य मार्ग फोर लेन बनने से दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो गया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहाँ नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाम को कुछ ही समय के अंतराल में दो अलग अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए। पहला दुर्घटना डुमराँव महाराजा कोठी के सामने हुआ जिसमें दो बाइक के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हुआ। इस घटना में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों के मदद से अस्पताल पहुँचाया गया। वही दूसरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए नया भोजपुर ओपीध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि थाना के थोड़ी दूरी पर तेज रफ्तार दो बाइको में जोरदार भिड़ंत हुई। इसमें दोनो बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। ओपीध्यक्ष ने बताया कि अलग अलग दुर्घटनाओं में कुल चार लोग घायल हुए। उन्होंने बताया कि सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है। पहचान के लिए पुलिस की एक टीम अस्पताल गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments