Ad Code


लायंस क्लब ऑफ पटना- अनंता की तरफ से स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन



गाँधी मैदान स्थित मिस्सर पेट्रोल पंप पर लगा जांच शिविर 
165 लोगों की हुई जांच 
मेदांता हॉस्पिटल एवं श्री साईं आई हॉस्पिटल ने किया सहयोग 

पटना ।  लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता की तरफ से गुरुवार को गाँधी मैदान स्थित एस. एल. मिस्सर पेट्रोल पंप के प्रांगण में  स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर का उद्घाटन बिहार पेट्रोलियम के बिहार एवं झारखंड के राज्य प्रमुख अमित मित्तल द्वारा किया गया. जांच शिविर में जयप्रभा मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. श्री साईं आई हॉस्पिटल द्वारा मोबाइल आई चेक-अप वैन में लोगों की नेत्र जांच की गयी. जांच शिविर को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह देखा गया. टेम्पो चालक, दो पहिया वाहन के चालकों सहित कई लोगों ने जांच शिविर में शामिल होकर अपनी जांच करायी. कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता की अध्यक्ष नीता मिश्रा, लायन नंदा गर्ग, बिहार पेट्रोलियम के बिहार एवं झारखंड के राज्य प्रमुख अमित मित्तल, संस्था के बिजनेस प्लान मैनेजर मनीष कुमार सहित कई चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. 
165 लोगों की हुई जांच:
जांच शिविर में कुल 165 लोगों की जांच की गयी. इनमें  77 लोगों की नेत्र जांच, 84 लोगों की सामान्य  स्वास्थ्य जांच एवं 4 लोगों की ईसीजी की गयी. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता की अध्यक्ष नीता मिश्रा ने कहा कि हर वर्ष ऐसे  जांच शिविर का आयोजन करने का लक्ष्य लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता द्वारा रखा गया है. कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है और यह जांच शिविर लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर और संजीदा बनाने के लिए जागरूक करेगा. 
लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता की  सकारात्मक पहल- अमित मित्तल 
जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए बिहार पेट्रोलियम के बिहार एवं झारखंड के राज्य प्रमुख अमित मित्तल ने कहा कि जांच शिविर का आयोजन लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता की तरफ से एक  सकारात्मक पहल है. आंकड़े बताते हैं कि सड़क हादसों का एक बड़ा कारण सटीक नेत्र दृष्टि का नहीं होना भी है. एक स्वस्थ वाहन चालक सड़क हादसों में कमी लाने में अहम् भूमिका निभा सकता है. बिहार पेट्रोलियम के बिजनेस प्लान मैनेजर मनीष कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आगे आकर इस जांच शिविर का लाभ उठायें और शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दें.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu