Ad Code


सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,आक्रोशित परिजनों ने किया फोरलेन जाम



 (बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  आरा-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 84 जब से फोरलेन बना है सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो गई है। जिसका दोषी लोगों द्वारा निर्माण कम्पनी को ठहराया जा रहा है। वही शनिवार की शाम डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रतापसागर गाँव के पास अचानक ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क को जाम कर नारेबाजी करने लगे जिससे आवागमन बाधित हो गया। 

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले स्थानीय निवासी बजरंगी यादव के 21 वर्षीय पुत्र चन्दन यादव को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया था जिसके कारण युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था वही परिजनों ने उसके इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों से रेफर होने के बाद बनारस ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था जहाँ उसका इलाज चल रहा था। वही शनिवार को खबर आई कि इलाज के दौरान चन्दन की मौत हो गई है उसके बाद से घर में कोहराम मच गया। उधर,युवक की शव जब गाँव पहुँची तो परिजनों के साथ ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क निर्माण कम्पनी के साथ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिए। वही फोरलेन जाम की खबर से प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। खबर लिखे जाने तक सड़क पर लोगों की भीड़ जमी हुई थी।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu