(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. डीएम अमन समीर के निर्देश पर सदर अंचलाधिकारी प्रियंका राय के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच वर्षों के अवैध कब्जो को हटवाया। इस दौरान प्रशासन का बुलडोजर कई घण्टों तक अस्पताल परिसर के आसपास का अतिक्रमण को हटाया। वही प्रशासन के एक्शन से दिनभर अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मचा रहा।
इस सम्बंध में सदर अंचलाधिकारी प्रियंका राय ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सदर अस्पताल के पास सरकारी जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को हटाया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि फिर से यदि अतिक्रमण किया जाता है तो न केवल जुर्माना वसूला जाएगा बल्कि,अतिक्रमणकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाई भी की जाएगी। सीओ प्रियंका राय की माने तो जाम का सबब बने शहर के अन्य हिस्सों में भी बुलडोजर एक्शन होगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments