Ad Code


देर रात आगजनी की घटना में मुर्गी, बकरी समेत बाइक जलकर खाक



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  इस वक्त की एक बड़ी खबर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गाँव के पुरुब टोला से आ रही हैं जहाँ बीती रात तकरीबन 2 बजे एक घर में आग लगने से गृहस्वामी को भारी नुकसान पहुँचा है। 

वही स्थानीय लोगों के मुताबिक आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार के बाइक,पालतू बकरी एवं मुर्गी,अनाज,कपड़े सहित लाखों के सामान जल कर बर्बाद हो गए हैं। इसके अलावा झोपड़ी में बंधी हुई एक गाय समेत दो अन्य बकरियां भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई हैं। बताया जाता हैं कि इस घटना में स्थानीय निवासी भुनेश्वर प्रसाद,पिता- स्व. परशुराम प्रसाद का परिवार कड़ाके की ठंड में घर से बेघर हो गया है। बताया जाता हैं कि अग्नि पीड़ित यह परिवार बेहद ही गरीब परिवार है और इसका भरण पोषण मजदूरी के बल पर ही होता था। अब देखने वाली बात है कि घर से बेघर हुए इस गरीब परिवार को स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों और सरकार से क्या सहयोग मिलता है।

वही आगजनी की घटना की खबर मिलने के तुरंत बाद कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार मौके पर पहुँच क्षति का जायजा लेने के साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए हैं।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu