(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में देर रात आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के निर्देश पर रेल पुलिस ने अपराधकर्मियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर गाड़ी संख्या 19484 से उतर कर भगाते हुए एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसको लेकर उसने खुलासा किया कि वह उक्त ट्रेन से किसी यात्री का चूरा कर ले जा रहा था। पूछताछ में आरोपी युवक की पहचान राजा सिंह,ग्राम निवासी- हेमन्तपुर, जिला भोजपुर के तौर पर हुई। बाद में युवक को अग्रिम कार्यवाई के लिए जीआरपी थाने को सुपुर्द करते हुए जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments