(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रेलवे सुरक्षा बल के बक्सर पोस्ट कमांडेंट दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध रेल पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस सिलसिले में हफ्ते भर के भीतर लगभग आधा दर्जन विभिन्न कांडो के अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के निर्देश पर टीम के अधिकारियों ने गाड़ी संख्या 03262 में यात्री के सामान चोरी कर फरार होने वाले अभियुक्त को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक महंगा मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम और पता भी बताया। उसका नाम बड़क यादव(19 वर्षीय),पिता- लालबाबू यादव,ग्राम- कटैया,थाना- बिहिया जिला भोजपुर बताया। वही अग्रिम कार्यवाई के लिए उसे जीआरपी थाने को सुपुर्द कर दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments