(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगाँव के पास एक सड़क हादसा हुआ जिसमे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में एक व्यक्ति बक्सर के कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवा गाँव के निवासी बालेश्वर सिंह(55वर्षीय),पिता- कपिल देव सिंह भी थे जिनकी मौत हो चुकी है। वही इनके साथ इनके रिश्तेदार रौशन सिंह,पिता- अजय सिंह, ग्राम- अहपुरा,थाना-सन्देश जिला भोजपुर की भी मृत्यु हो गई है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है जो इलाजरत है। वही बालेश्वर सिंह की मौत की खबर से कोपवा गाँव में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि वे किसान थे। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर आरा की तरफ जा रहे थे तभी हरिगांव जगदीशपुर के पास अनियंत्रित ऑटो ने एक्सीडेंट कर दिया। जिसमे दो लोगों की मौत हो गई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments