(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बीती रात आरा-सासाराम हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। यह हादसा नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरा मोड़ पर बीती रात तकरीबन साढ़े दस बजे का बताया जा रहा है। घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए सोनवर्षा ओपी प्रभारी ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि रात में ही सूचना मिली थी जिसके बाद त्वरित गति से पुलिस की टीम मौके पर पहुँच राहत बचाव कार्य में जुट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसकी पहचान शैलेंद्र कुमार निवासी आरा के तौर पर की गई है। वही अन्य तीन लोग जो जख्मी है उनका इलाज आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है। घायलों के बारे में सभी के परिजनों को बता दिया गया है। ओपीध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग उत्तरप्रदेश के विंध्याचल से दर्शन पूजन कर आरा लौट रहे थे तभी यह सड़क हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments