Ad Code


स्थापना दिवस पर एचडीएफसी बैंक में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 16 लोगो ने किया रक्तदान



बक्सर। शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के स्थापना दिवस पर भारतवर्ष में पूरे एक साथ सभी ब्रांचों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें एचडीएफसी बैंक के द्वारा रेड क्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन पीपी रोड स्थित बैंक में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन कर रक्तदान हेतु बैंक कर्मी एवं बैंक के खाता धारकों से रक्तदान करने के लिए आग्रह किया गया एवं जागरूकता की बात कही गई। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा यह कहा गया कि अगर आपने जीवन काल में कोई रक्तदान करता है तो वह 3 लोगों की जान बचा सकता है, और वह ताउम्र स्वस्थ भी रह सकता है। वही सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने एचडीएफसी बैंक को आयोजन कराने के लिए उनका धन्यवाद दिया। मौके पर बैंक प्रबंधक परिमल कुमार, ऑपरेशन मैनेजर प्रकाश भारती और रेडक्रॉस से हनुमान अग्रवाल, अमर नाथ ओझा मौजूद रहे। शिविर में लगभग 16 लोगो ने रक्त दान किया है जिसमे राजा बाबू, अखिलेश ओझा, प्रभाकर ओझा, प्रवीण कुमार राय, अंकित जयसवाल, सुनील कुमार, बद्री नाथ दुबे, विशाल कुमार, भीम सिंह, सुधीर आनंद समेत अन्य लोग शामिल रहे। रक्त दान करने वाले लोगों को बैंक मैनेजर परिमल कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu