Ad Code


पटना-डीडीयू मेमू के समय परिवर्तन पर रेल यात्री कल्याण समिति ने जताई खुशी



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़/डुमरांव) :- पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच चलने वाली 13209 अप पटना-डीडीयू मेमू तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पटना जंक्शन के बीच चलने वाली 13210 डाउन डीडीयू-पटना मेमू ट्रेन के समय परिवर्तन पर रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव ने खुशी जताते हुए इसके लिए दानापुर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार तथा वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक प्रभास राघव को बधाई दी है । दैनिक यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस मेमू ट्रेन के समय परिवर्तन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक सह रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अधिकृत अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि महीनों से हो रही दैनिक यात्रियों की परेशानियों के मद्देनजर रेल प्रबंधन द्वारा इस ट्रेन का समय परिवर्तन करना स्वागत योग्य कदम है । जिसके लिए विगत दिनों डुमरांव स्टेशन का निरीक्षण करने आए डीआरएम प्रभात कुमार तथा एडीआरएम बी बी गुप्ता से मिलकर ट्रेन के नए समय के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी खासकर दैनिक यात्रियों के ससमय अपने कार्यालय व कार्यस्थल पर नहीं पहुंच पाने की समस्या को विस्तृत रूप से रखा गया था तथा इसको पुराने समय पर ही परिचालन करने की मांग की गई थी । जिस पर रेलवे के वरीय अधिकारियों ने इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था । विदित हो कि रेल यात्री कल्याण समिति तथा दैनिक यात्रियों की मांगों के अनुरूप रेलवे ने बुधवार 14 दिसंबर से इस मेमू ट्रेन के समय में परिवर्तन करने का फैसला किया है । जिसकी जानकारी रेलवे ने सोमवार 12 दिसंबर की शाम अधिसूचना जारी कर दिया । जिसके अनुसार 13209 अप मेमू ट्रेन अब सुबह 08:40 के बजाय 07:20 में पटना जंक्शन से खुलेगी । वहीं आरा, डुमरांव तथा बक्सर में इसका पहुंचने का समय क्रमशः 08:40, 09:57 और 10:40 बजे है । बक्सर से यह ट्रेन 10:45 में रवाना होकर   दोपहर 02:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी । जहां से 13210 डाउन मेमू बनकर दोपहर 02:35 में पटना की तरफ प्रस्थान करेगी । उपरोक्त निर्णय के आलोक में आज बुधवार 14 दिसंबर से इस ट्रेन का परिचालन नए समय से शुरू हो गया । जिससे महीनों से परेशान दैनिक यात्रियों ने राहत की सांस ली ।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu