(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- देर रात अज्ञात चोरों ने मुरार थाना क्षेत्र के रेवटिया गाँव में एक घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी शिवशंकर यादव उर्फ तिला यादव के घर में अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर देर रात प्रवेश किये। उसके बाद घर में सो रही महिलाओं के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर के घर में रखे सभी अलमीरा व अटैची, सूटकेस तोड़ कर अनुमानित लाखों रुपये की कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। वही घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई। उधर थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को चौकीदार व ग्रामीणों से मिली जिसके बाद चोरों की सुराग जुटाने में पुलिस लगी हुई है। हालांकि, अभीतक पीड़ित परिवार के द्वारा किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments