(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- बिहार राज्य जुडो संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सब जूनियर-जूनियर कैडेट जुडो प्रतियोगिता का आयोजन भोजपुर(आरा) स्थित एस. एन. पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया था। जिसमे बक्सर जिला जुडो संघ के दर्जनों खिलाड़ियों ने न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि,प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक साथ कई गोल्ड,सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा कर जिले का गौरव बढ़ाया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला जुडो संघ के कोषाध्यक्ष सह कोच आलोक कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते है। इस बार भी तान्या सिंह(78 kg),खुशी कुमारी(57 kg),चन्दन कुमार(50 kg), मोहित कुमार (55 kg),कृष्णा कुमार(30 kg), शक्तिप्रकाश (100 kg),निभा कुमारी(70kg) के नाम गोल्ड मेडल है। जबकि रजत पदक जीतने में वैष्णवी, सक्षम,आदर्श, साक्षी,अंकित तथा शक्ति के नाम शामिल है। वही सचिन,लव,सत्यम ,आलोक,सत्यम चौबे एव अभिषेक कुमार ने ब्रांज मेडल जीता है। वही इस उपलब्धि के बाद बक्सर जिला जुडो संघ के सेक्रेटरी त्रिलोकी नाथ तिवारी,टीम मैनेजर कृष्णा कुमार,सीनियर खिलाड़ी एव खेलो इंडिया खेल चुके प्रकाश कुमार पाठक ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments