(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आगामी 29 नवंबर को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सामाजिक कुप्रथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोकथाम के लिए अनुमंडल कार्यालय स्थित सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, थानाध्यक्षों, सीडीपीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अलावे प्रखंड प्रमुख, एनजीओ से जुड़े लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया है. एसडीओ कुमार पंकज ने बताया कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा सामाजिक कुप्रथा है.
इस पर रोक लगाए जाने को लेकर कानून बनाया गया है. 21 साल से कम उम्र वाले लड़कों एवं 18 साल से कम उम्र की लड़कियों की शादी करना जुर्म है. एसडीओ ने बताया कि आगामी 30 नवंबर को युवा महोत्सव में भाग लेने वाले विभिन्न कला के निपुण कलाकारों का विधान नगर भवन में स्क्रीनिंग रिहालल का आयोजन किया जाना तय है. युवा महोत्सव में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन 28 नवंबर यानी आज राज हाई स्कूल के शिक्षक के पास जमा किया जा सकता है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments