Ad Code


भैंस लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, सह-चालक की दर्दनाक मौत- pickup-car




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को केसठ भट्ठा मोड़ पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पिकअप पर तीन भैस लदी हुई थी जो चोरी की बताई जा रही है। हालांकि, मौके पर पहुँची पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

मिली जनकारी के अनुसार सभी भैंसे रोहतास के कोवाथ गांव निवासी जमुना पासवान की है।जो शनिवार की रात चोरी हो गई थी। वही पिकअप पलटने के बाद गाड़ी में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए है। वहीं, एक युवक की दबकर अंदर ही मौत हो गई। जो पिकअप का खलासी यानी कि सह-चालक बताया जाता है। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के बनाही निवासी मुन्ना नट (20 वर्षीय), पिता- जमुना नट के रूप में हुई है। नावानगर थाना पुलिस पिकअप और भैंस को बरामद करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है उधर मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu