(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- इस वक्त की एक बड़ी खबर करहँसी पंचायत के इजरी मठिया गाँव से आ रही है जहाँ धारा प्रवाहित हाई टेंशन तार की चपेट में आकर स्थानीय युवती की दर्दनाक मौत होने की बात कही जा रही है। मामला मुफस्सिल थाना इलाके का है।
घटना के सम्बंध में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इजरी मठिया गाँव के निवासी गोवर्धन बिंद की पुत्री अर्चना कुमारी शनिवार की दोपहर घास काटने खेत में गई थी इस बीच खेत में टूट कर गिरे हुए विधुत प्रवाहित हाई टेंशन तार की चपेट में युवती आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में बिजली विभाग व प्रशासन के लापरवाही के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय सूत्रों की माने तो परिजन युवती का शव लेकर ग्रामीणों के साथ सड़क पर पहुँच आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर मुआवजे व कार्यवाई की मांग पर अड़े हुए है।
उधर इस मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटनास्थल के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments