Ad Code


शाहाबाद महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सर्किट हाउस में बैठक,जगदीशपुर में जुटेंगे कई दिग्गज



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  आगामी 12-13 नवम्बर को जगदीशपुर में आयोजित होने वाले शाहाबाद महोत्सव को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजन समिति जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इसी सिलसिले में बक्सर जिले के जनप्रतिनिधियों तथा बुद्धिजीवीयों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को आयोजन समिति के लोगों ने स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक कर बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, खगड़िया विधायक छत्रपति यादव आदि से मिलकर आमंत्रित किया।


इस दौरान शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने बताया कि जगदीशपुर में चतुर्थ महोत्सव आयोजन हो रहा है, जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, सीने कलाकार सांसद मनोज तिवारी, पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह, झारखंड के सांसद सुनील कुमार सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी कुमार गौतम, सांसद सुशील कुमार सिंह, छेदी पासवान, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह सहित शाहाबाद के अन्य जनप्रतिनिधि, राजनीतिक, प्रशासनिक, कला संस्कृति आदि क्षेत्रों में महती भूमिका निभा रहे कई लोग इसमें शिरकत करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस दौरान वहां शाहाबाद के प्रमुख महापुरुषों तथा खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस दौरान जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय, सबलू सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu