(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- नशे में कार चालक ने पोल में मारी टक्कर जिससे चार लोग घायल हो गए। मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के कड़वी मोहल्ला के समीप देर शाम की है जब नशे की हालत में एक कार चालक ने बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान कार की चपेट में सड़क किनारे खड़े चार लड़के आ गए । जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई । वहीं दुर्घटना होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने नशे की हालत में कार चालक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया । गिरफ्तार चालक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वही गंभीर रूप से जख्मी की पहचान कड़वी मोहल्ला निवासी मधुसूदन राय के रूप में की गई है। परिजनों ने राहगीर की मदद से किशोर को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार का बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया । इस घटना में पुलिस ने नशेड़ी चालक संतोष कुमार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments