बक्सर। आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में विश्व विद्यालय व बिहार राज्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक दल का प्रतिनिधित्व करने के लिए दो मात्र महिला दल अधिकारी का चयन किया गया है। जिसमें हमारे ज़िले की सिमरी के दूधिपट्टी निवासी श्रीभगवान राय की पुत्री आकांक्षा कुमारी का चयन हुआ है। ये डुमरांव अनुमंडल स्थित डीके कॉलेज बीए पार्ट टू की छात्रा है। गुरुवार को डीके कॉलेज में चयनित छात्रा आकांक्षा को कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं व प्रोफेसर एवं प्राचार्य ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेरों शुभकामनाएं दी। चयन पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर 2022 हेतु वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा द्वारा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हेतु किया गया शिविर में चयन के पश्चात यह राष्ट्रीय सेवा योजना बिहार का प्रतिनिधित्व गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में करेंगी। इस अवसर पर डॉक्टर रमेंद्र कुमार सिंह परिचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह प्रख्यात आ डॉ उषा रानी डॉ रमेश यादव डॉक्टर अब्दुल कैश डॉ सरोज राम अनिल कुमार सिंह अखिलेश्वर आदि ने शुभकामनाओं सहित विदा किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments