बक्सर। बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के बीच हीरो इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में धूम मचा रखी है। हीरो इलेक्ट्रिक बाइक खासकर मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। बड़े शहरों के बाद अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद छोटे शहरों में भी बढ़ती जा रही है। आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ हर रंग में हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी में 4 घंटे के चार्जिंग में 140 किलोमीटर तक बिना रुके चलने की छमता है। वहीं बैटरी, मोटर, चार्जर, कंट्रोलर और कन्वर्टर पर 3 वर्षों की गारंटी वारंटी भी उपलब्ध है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए बक्सर शहर के बाइपास रोड सोहनी पट्टी बस स्टैंड के समीप स्थित प्रभावती ऑटो हीरो इलेक्ट्रिक के प्रोपराइटर हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राहकों को बढ़ती पेट्रोल की कीमतों व मंहगाई के दौर में हीरो इलेक्ट्रिक की सस्ती बाइक की खूब खरीदारी हो रही है। उन्होंने कहा कि मिनिमम डाउन पेमेंट पर फाइनेंस की सुविधा के साथ हमारे यहाँ गाड़िया उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हमारे हर एक स्कूटी की खरीदारी पर बंपर ऑफर भी चल रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments