(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- डुमराँव नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव की जटिल समस्या एव नप में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कल मंगलवार की सुबह पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार के नेतृत्व में 10 बजे से 2 बजे दोपहर तक एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इसकी जानकारी देते हुए धीरज कुमार ने बताया कि धरना नगर परिषद के परिसर में दिया जाएगा जिसको लेकर पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति मांगी गई थी वही अब धरने की अनुमति पत्र प्राप्त होने के बाद कल एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस धरने में डुमराँव के सैकड़ों आम लोग शामिल होंगे और नगर परिषद में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। ट्रेनिंग कालेज के समीप नहर सड़क किनारे हो रहा कूड़ा का डंपिंग।
सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने कहा कि नगर परिषद द्वारा डुमराँव में जलनिकासी के लिए 50 लाख की लागत से सेंट्रल नाला बनाया गया था। वही अब यह नाला बदहाल हो चुका है जिसकी शिकायतें कई बार अधिकारियों से की गई। लेकिन कोई एक्शन नही हुआ। नतीजा यह है कि सेंट्रल नाला के गंदे पानी के जलजमाव से कई मोहल्लों की नरकीय स्थिति बन गई है जिससे आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है। इधर डेंगू के बढ़ते प्रकोप से आमलोगों में दहशत फैला है। ऐसे में नगर परिषद के भ्रष्ट नियत एव नीतियों के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सफखाना रोड में जलजमाव से डेंगू का बढ़ रहा खतरा
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments