-आभा नंबर बनाएं और आयुष्मान भारत की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं
आरा। आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत आम नागरिकों को भी पंजीकृत किया गया है. इसको लेकर कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. विदित हो कि आभा अकाउंट तहत बैंक अकाउंट की तरह ही अब आम लोगोंकी एक हेल्थ आईडी बनायी जा रही है. जिसके तहत आपके जो भी हेल्थ रिकॉर्ड हैं वह इस में संधारित रहेगा जिसमें व्यक्ति के पूर्व में इलाज की पद्धति,ब्लड ग्रुप, बीमारी के प्रकार, किस प्रकार की दवा चली हुई है,सभी संधारित रहेंगे. इसमें एक क्यूआर कोड होगा जिसे किसी भी डॉक्टर के यहां दिखाने तथा स्कैन करने पर सारा रिकॉर्ड दिखेगा. सारा रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध होगा जिसका एक आईडी और पासवर्ड रहेगा जो व्यक्ति के पास होगा.
आभा हेल्थ आईडी कार्ड एक 14 अंकों का यूनिक नंबर है :
आभा नंबर डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहला कदम है, जो आपके स्वास्थ्य रिकार्ड को कागज़ रहित बनाता है। आभा हेल्थ आईडी कार्ड एक 14 अंकों का यूनिक नंबर है। जिसके साथ आप अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से लिंक कर सकते हैं। 30 सेकेंड से कम समय में आधार नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना आभा हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते हैं।
आभा हेल्थ आईडी कार्ड के लाभ:
पूरे भारत में, सत्यापित डॉक्टरों, अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को आभा हेल्थ आईडी कार्ड देकर उनसे सभी मेडिकल रिकॉर्ड जैसे लैब रिपोर्ट, प्रिस्क्रिप्शन, अस्पताल के भर्ती एवं डिस्चार्ज के विवरण, एम आर आई रिपोर्ट आदि साझा करें। अब आपको डॉक्टर से मिलने के लिए रिपोर्ट साथ ले जाने की या अस्पताल का भर्ती फॉर्म भरने के लिए लंबी लाइनों मे खड़े होने की कोई ज़रूरत नहीं। बस ,अपना आभा हेल्थ आईडी कार्ड नंबर बताएं।
आभा या नेशनल हेल्थ आईडी कार्ड क्या है:
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा ) या हेल्थ आईडी , भारतीय नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत भारत सरकार की एक पहल है। जो उनकी सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को एक ही जगह पर एकत्रित करती है। आभा एड्रेस के साथ, हेल्थ आईडी कार्ड या आभा नंबर बनाने से, सभी को डॉक्टरों और अन्य हेल्थ सर्विस प्रोवाइडरों से डिजिटल रूप से सभी प्रकार के मेडिकल रिपोर्ट और प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
आभा या हेल्थ आईडी कैसे बनाएं:
आभा हेल्थ आईडी 3 आसान चरणों में बना सकते हैं-
प्रथम चरण अपना 10 अंकों का फोन नंबर दर्ज करें और ओटीपी के साथ प्रमाणित/सत्यापित करें
•द्वितीय चरण अपना नाम, लिंग और जन्मतिथि दर्ज करें और आगे बढ़ें
•तीसरा चरण अपना पीएचआर एड्रेस बनाएं, अपना राज्य और जिला चुनें और आगे बढ़ें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments