Ad Code


हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने रैली निकाल नशा छोड़ने के लिए किया लोगों को जागरूक




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में बीते दिन हिंदुस्तान स्काउट गाइड एव शिक्षा विभाग के संयुक्त बैनर तले नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त परशुराम यादव ने बताया कि स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने लोगों को स्वच्छता और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। इसके साथ साथ अच्छे चरित्र और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया। इसके पूर्व जागरूकता रैली को जिला शिक्षा पदाधिकारी एव जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड एक अच्छे चरित्र और राष्ट्र का निर्माण करने के साथ हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल का विकास करते है। उन्होंने कहा कि स्काउट में सेवा की भावना होती है। सेवा की भावना के चलते किसी भी परिस्थिति में दूसरे लोगों की मदद करने का कार्य करते हैं।

वही हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट सचिव अरुण कुमार ,जिला संगठन आयुक्त परशुराम यादव के नेतृत्व में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं की रैली किला मैदान से निकल कर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरी। स्काउट गाइड के संगठन आयुक्त परशुराम यादव ने बताया कि वर्तमान स्थिति में स्वच्छता और नशा मुक्ति के प्रति आमजन को जागरूक रहने की जरूरत है। इसके लिए स्काउट गाइड द्वारा बक्सर जिले में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि अच्छे चरित्र और राष्ट्र निर्माण के लिए स्काउट गाइड के द्वारा जगह जगह शिविरों का आयोजन किया जाता है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu