(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- जिले के धनसोइ थाना पुलिस को थानाध्यक्ष कमलनयन पान्डेय के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल,पुलिस ने हथियार के बल पर आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक हेवी पिस्टल बरामद किया है जिसका कीमत मार्केट में लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर उनके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार आरोपी खरवनिया गाँव का रहने वाला दिनेश कुमार उर्फ शुगा बताया जाता हैं. वही थानाध्यक्ष कमलनयन पान्डेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति दिनारा थाना क्षेत्र के सरना से खरवनिया गाँव की ओर जा रहा है जिसके पास में हथियार भी है। वही सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर इलाके का घेराबंदी किया गया। जहां पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. हालांकि,पुलिस ने पीछा किया और उसे पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि तलाशी के क्रम में उसके पास से एक पिस्टल एवं 15 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद उसको जेल भेज दिया गया.हालांकि, इसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है बहुत जल्द इसके सम्पर्क में रहनेवाले कई लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल,जांच की जा रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....













0 Comments