(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बुधवार की शाम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने बेखौफ होकर बीच चौक पर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है जिसके बाद शहर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना शहर के अम्बेडकर चौक की बताई जा रही है। घटना के बाद घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए घायल को रेफर कर दिया है। वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उधर ,घायल की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव निवासी दिनेश चौहान के रूप में हुई है। फिलहाल, इस मामले को पैसे के लेनदेन से जोड़ कर देखा जा रहा है हालांकि, पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी हुई है इसलिए अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments