Ad Code


संत समागम व पंचकोशी यात्रा को लेकर शहर में लगा महाजाम,ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त,दिनभर रेंगते रहे वाहन



बक्सर |  शहर में रविवार को महाजाम की स्थिति से लोगों को परेशानी का सामना करने को विवश होना पड़ा। स्थिति यह थी कि चंद कदम चलने में लोगों को घंटों का समय बिताना पड़ता था। सुबह से लेकर शाम तक ज्यों का त्योंहीं स्थिति बनी रही। इससे सड़कों पर चलने के बजाए वाहन सरकते नजर आ रहे थे। जाम में वाहन इस कदर फंसे थे कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। 


दरअसल,रविवार को पंचकोशी परिक्रमा का शुभारंभ हुआ, इसके अलावा अहिरौली में चल रहे अंतराष्ट्रीय संत समागम में भी लोगों का भीड़ पहले से उमड़ रहा है। ऐसे में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा स्नान कर अहिल्याधाम और संत समागम में पहुँचना शुरू कर दिए जिससे गोलंबर से लेकर चुरामनपुर तक जाम लगा रहा। उधर जाम में एंबुलेंस को भी निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। आरा-बक्सर व उत्तरप्रदेश-बक्सर मुख्य सड़क पर जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। इससे ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी। शहर की कोई भी ऐसी सड़क नहीं थी जिस पर जाम नहीं लगा था। मुख्य सड़क के अलावे बाईपास रोड, कचहरी रोड, किला मैदान रोड, पीपी रोड, कृष्णा सिनेमा रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड में भी जाम लगा हुआ था। जाम के कारण लोग ई-रिक्शा व ऑटो को बीच जाम में ही छोड़कर अपने गंतव्य की ओर निकल रहे थे। इस दौरान आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सिंडिकेट रोड,अहिरौली मोड़, गोलंबर चौराहा पर पुलिस को जाम संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। जाम में जिला प्रशासन के कई अधिकारियों की भी गाड़ी फंसी दिखी। जिसे किसी प्रकार निकाला गया। बता दें कि शहर में पिछले 10 दिनों से प्रतिदिन जाम की समस्या हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा ठोस पहल नहीं की जा रही है। शहर की कई मुख्य सड़के पूरी तरह अतिक्रमणकारियों के चंगुल में है। सड़कों पर दूकान व अवैध पार्किंग करने के कारण जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu