(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- आज दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा सामुदायिक भवन के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ पुलिस बल पहुँच मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के बगल में नाले में लगे जलकुंभी के बीच ग्रामीणों को एक व्यक्ति का हाथ दिखा जिसके बाद तेजी से यह बात हवा में फैली और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए। हालांकि, घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल कर शव की पहचान के साथ साथ अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या है या फिर कुछ और..
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments