Ad Code


देशी-विदेशी शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार,दो बाइक जब्त- industrial-police



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- औधोगिक थाना पुलिस ने बीती रात विशेष अभियान चला कर दो बाइक के साथ भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब को बरामद किया है। इसके अलावा दो तस्करों को भी दबोचा है। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गोलंबर के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में उत्तरप्रदेश की ओर से बाइक पर सवार हो कर दो व्यक्ति आते दिखे। जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भगाने लगे। हालांकि जवानों ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ा ,तलाशी ली गई तो कुल 110 पीस देशी मसालेदार शराब बरामद किए गए। वही इस दौरान दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुये उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान बरुना गाँव निवासी टप्पू चौहान,पिता- सियाराम चौहान एवं एक अन्य है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा थानाक्षेत्र के बरुना गाँव में छापेमारी की गई तो शराब की होम डिलीवरी करने वाले का उद्भेदन हुआ। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी रामेश्वर चौहान के घर में खड़ी बाइक की तलाशी ली गई तो उसमें छिपा कर रखी गई 33 पीस विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई जो शायद होम डिलीवरी के लिए छिपाई गई थी। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाई हो रही है। फिलहाल, आरोपी फरार है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu