Ad Code


जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 58.74 करोड़ रुपये का बजट पारित




-ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 35.98 करोड़ पारित

सासाराम। स्वास्थ्य सुविधाओं  को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। उन्हीं  सुविधाओं  को आम जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से रोहतास जिला स्वास्थ्य समिति ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 58.74 करोड़ रुपये का बजट पास किया  है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शनिवार को जिलाधकारी की अध्यक्षता में यह बजट पास किया गया। जिसमें  आर आई, आईपीपीआई, एनआईडीडीसीपी के लिए 15 करोड़, 60 लाख 51 हजार,725 रुपये का बजट पास किया गया है। वहीं  राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए 2 करोड़, 40 लाख 50 हज़ार 940 रुपए का बजट पारित किया गया है। गैर संचारी रोग के लिए 1 करोड़, 63 लाख, 90 हज़ार 769 रुपये , शहरी स्वास्थ्य  व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 3 करोड़ 10 लाख 73 हज़ार 538 रुपये। वहीं  सबसे अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए  35 करोड़ 98 लाख 58 हज़ार 754 रुपए का बजट पास किया गया है।  

जिलाधिकारी द्वारा पारित होता है बजट -

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पारित बजट को लेकर डीपीसी संजीव मधुकर ने बताया कि  स्वास्थ्य  सुविधाओं को बेहतर तरीके  से संचालित करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा वित्तीय राशि का आवंटन किया जाता है।  इसे  जिलाधिकारी द्वारा पारित किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य  समिति की कमिटी में जिलाधिकारी के अलावा, सिविल सर्जन, डीपीएम,डीआईओ, एसीएमओ, डीपीएम सदस्य होते हैं।

इस बजट से सुदृण होगी  स्वास्थ्य व्यवस्था-

रोहतास के सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य  सुविधाओं  को लगातार बेहतर  करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ साथ केंद्र  द्वारा जो भी  योजनाएं  चलाई जा रही हैं  उसका लाभ लाभार्थियों को शत  प्रतिशत पहुँचाया जा रहा है। सदर अस्पताल सासाराम के अलावा बिक्रमगंज एवं डिहरी अनुमंडल अस्पताल के साथ साथ प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  इस बजट में ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं की  बेहतरी को  ध्यान में रखते हुए बजट राशि हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा रखा गया है।  ताकि ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किया जा सके।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu