Ad Code


जीवित्पुत्रिका व्रत पर सुरक्षा व्यवस्था का खुला पोल,गंगा घाट पर डूबा युवक- security-system




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  जीवित्पुत्रिका व्रत पर जिला प्रशासन की विफलता सामने आई है जहाँ सिमरी प्रखंड अंतर्गत दर्जनों गंगा घाटों पर प्रत्येक साल इस पर्व पर स्नान व कथा सुनने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है वही सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही रहने के कारण रविवार की शाम हादसा हुआ जिसमें एक युवक गंगा में लापता हो गया। घटना सिमरी प्रखंड के केशोपुर हनुमान घाट पर हुई है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए श्रद्धालु राकेश पान्डेय ने बताया कि जब वे लोग गंगा स्नान कर रहे थे तभी घाट पर स्थित एक स्टीमर के समीप तीन युवक नहाते समय डूबने लगे। इस दौरान दो युवकों को बचा लिया गया लेकिन एक लापता हो गया। लापता युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह सिमरी खैरापट्टी गाँव निवासी मरकट कमकर का पोता व सरोज कमकर का 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार था। 

राकेश पान्डेय ने कहा कि उनलोगों ने घटना के तुरंत बाद प्रशासनिक मदद के लिए सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा और अंचलाधिकारी कौशल कुमार को फोन पर जानकारी देने की पूरी कोशिश की लेकिन,दोनो अधिकारियों से सम्पर्क नही हो पाया। हालांकि, राकेश पान्डेय ने बताया कि वे लोग डुमराँव एसडीएम कुमार पंकज को जब फोन लगाया तो उन्होंने त्वरित एक्शन लेते हुए बचाव दल को घटनास्थल पर पहुँचने के लिए रवाना किया। उधर,लापता युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu