Ad Code


नामांकन के सातवें दिन बक्सर नगर परिषद में 123 व चौसा नगर पंचायत से 51 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा- nagar-parishad



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है नामांकन प्रक्रिया जारी है इस कड़ी में नामांकन के सातवें दिन शनिवार को अनुमण्डल कार्यालय और डीसीएलआर कार्यालय में सैकड़ों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए गए। सुबह दस बजे से शाम 6बजे तक निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। नगर परिषद के 42वाडों के लिए एसडीओ कार्यालय तो वही चौसा नगर पँचायत के 14 वार्डों के लिए DCLR कार्यालय पर नामांकन लिए गए। जिसमे बक्सर नगर परिषद के लिए शनिवार को 123 जबकि चौसा नगर पंचायत के लिए 51लोगो ने नामांकन किया है।


बक्सर निर्वाचन पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर नगर परिषद में कुल आज कुल 123 लोगो ने नामांकन किया है।जिसमे मुख्य पार्षद 12,उप मुख्य पार्षद 06,वार्ड पार्षद105 लोगों किया है।वही चौसा नगर पंचायत में कुल आज 51ने नॉमिनेशन किया है। जिसमे 7 मुख्य पार्षद,4 उप मुख्य पार्षद एवं 40 वार्ड पार्षद ने नॉमिनेशन किया है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 









 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu