(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- सोमवार की अहले सुबह कोरानसराय गाँव में फाँसी पर लटकते विवाहिता का शव देख इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुँच मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका रानी देवी(23 वर्षीय) का शादी एक वर्ष पूर्व कोरानसराय गाँव निवासी पेंटर साह के साथ हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ हुई थी। मृतका का मायका इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवास के समीप गोविंदनाथपुर गाँव में बताया जा रहा है। वही इस घटना के बाद मृतका के पिता श्यामबिहारी साह व परिजन ससुरालियों पर दहेज हत्या के आरोप लगा रहे है।
थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि घटना हत्या की है या फिर आत्महत्या की,पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। फिलहाल, शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments