(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- केंद्र सरकार ने बक्सर जिले में एनएच 319ए के दूसरे पैकेज चौसा-बक्सर को मंजूरी दे दी है। साथ ही इस सड़क में चार लेन बाईपास के निर्माण का रास्ता साफ हो गया। इस मद में 1060.16 करोड़ खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार के बक्सर जिले में एनएच 319 ए पर चौसा- बक्सर (पैकेज 2) 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए ईपीसी मोड के तहत 1060.16 करोड़ की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह ग्रीनफील्ड यानी नई सड़क होगी। यह सड़क पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बक्सर-वाराणसी ग्रीनफील्ड मार्ग को जोड़ेगा। केंद्र की मंजूरी मिलते ही अब इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण का काम होगा। इसके बाद इसका टेंडर और फिर निर्माण शुरू होगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments