Ad Code


विश्व शांति एवं हरियाली की कामना के साथ हर्षोल्लास से मना खरवार-बहरवार वन देवी पूजा महोत्सव- world-shanti




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शुक्रवार को सदर प्रखंड के औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप बगीचे में हर्षोल्लास के साथ खरवार-बहरवार वन देवी पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान पौधा लगाकर पूजा-अर्चना की गई और श्रद्धालुओ में प्रसाद वितरित कर विश्व शांति एवं हरियाली की कामना की गई। वही पूजा में शामिल सभी मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ ग्रामीणों के सम्मान में समारोह का भी आयोजन किया गया।


पूजा महोत्सव के उपरांत आम सभा का आयोजन भी किया गया। अध्यक्षता परमानंद खरवार व मंच संचालन अनिल कुसुम ने किया। अजय खरवार ने कहा कि वन देवी की पूजा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरवार समुदाय सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है। इसमें विश्व शांति, सुरक्षा एवं सहयोग के साथ-साथ हरियाली एवं पृथ्वी बचाओ अभियान के तहत हम अपनी सद्भावना इस मंच के माध्यम किया। हृदय से लोक कल्याण के पक्ष में सभी मानव जाति को खड़ा होने के लिए प्रार्थना किया।

पूजा महोत्सव में त्रिलोकी खरवार, भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, सुरेंद्र खरवार, शशि खरवार, अरुण खरवार, शिक्षक रामकेश्वर, प्रफुल खरवार, विजय खरवार, टिंकू खरवार, पन्नालाल खरवार, पंकज खरवार, शनि खरवार, विपिन खरवार, रामचंद्र खरवार, सोनू खरवार, राजू खरवार, प्रिंस खरवार, मुलायम खरवार, राजेश खरवार, लल्लू खरवार व चंदन खरवार थे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu