(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को एनएसएस इकाई डी के कालेज डुमराँव के बैनर तले "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सामुहिक राष्ट्रगान से हुआ तथा जन सामान्य को जागरूक करने के लिए तिरंगा रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। रैली कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रामेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।
रैली में महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ उषा रानी, डॉ राजू मोची ,डॉ रमेश यादव, डॉ अब्दुल कैश, आशीष ओझा, डॉ अवनिश कुमार, शिवेन्द्र कुमार, शुभम सिन्हा, राहुल सिंह, आतिश, अजित, अभिषेख, नेहा, आरती, राहिला, निखिल, नदीम, मनीष, धनंजय, आदि सम्मिलित थे और "हर हर तिरंगा- घर घर तिरंगा", "घर घर तिरंगा फहराएंगे- आज़ादी का जश्न मनाएंगे" का नारा एवं "भारत माता की जय" तथा "वंदे मातरम" आदि का उद्घोष कर रहे थे जिससे सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया। यह रैली महाविद्यालय से निकलते हुए अंबेडकर नगर नया भोजपुर चौक आदि से गुजरा। ध्यातव्य हो कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम विभिन्न चरणों में 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके अगले चरण में तिरंगा पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन होगा। इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया और 15 अगस्त को हर घर मे तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments