Ad Code


बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन पर जिलाधिकारी अमन समीर ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन- thursday




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- गुरुवार को बिहार स्टेट सीनीयर रैकिंग बैडमिंटन टुनामेंट 2022 का समापन इंडौर बैडमिंटन स्टेडियम बक्सर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बिहार एसोसिऐशन पटना के महासचिव के0एन0 जायसवाल विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, टूर्नामेंट आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ महेंद्र प्रसाद एवं टूर्नामेंट आयोजन समिति के सचिव राकेश कुमार सिंह सम्मानीय अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। बिहार स्टेट सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी के द्वारा ट्रॉफी, मेडल पुरस्कार वितरित किया गया। आज के टूर्नामेंट में सलोनी कुमारी ने जो पूर्णिया जिले की रहने वाली है उन्होंने आकांक्षा पांडे बक्सर को women सिंगल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। तबरेज ने जो पटना जिले के रहने वाले हैं उन्होंने आकाश ठाकुर समस्तीपुर को Men singal में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। सलोनी कुमारी पटना एवं सिमरन सिंह पूर्णिया ने सारा कौसर पटना एवं फिजा हसन कैमूर को Wonen Double में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। अंकित कुमार एवं रोहित कुमार बक्सर ने सत्यम कुमार एवं यश बर्धन मुजफ्फरपुर को Men Double में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। तबरेज एवं सिमरन सिंह पटना ने सिद्धार्थ वैशाली एवं आकांक्षा पांडे बक्सर को XD में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया।

बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा गया कि जिला पदाधिकारी बक्सर के सहयोग के कारण ही इतने बड़े इवेंट का आयोजन अच्छे से किया जा सका।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu