(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- मंगलवार को NH-84 पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राकेश कुमार सिंह(उम्र-52 वर्षीय),पिता- सूर्यकेश्वर सिंह रोहतास जिले के जमरोढ गाँव का निवासी था जो अपनी बहन के घर तीज पहुँचाकर वापस लौट रहा था इसी बीच चुरामनपुर के समीप कुत्ते को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें राकेश कुमार सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुँची औद्योगिक थाने की पुलिस के द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments