(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- औधोगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गाँव में शनिवार को एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया जबकि हमलावरों ने दो अन्य युवकों को लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। इस मामले में बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे स्थानीय गाँव के दबंग डीलर शिवनारायण यादव का हाथ है जो कथित तौर पर राशन वितरण प्रणाली में धांधली करते हुए गरीबों का हकमारी करता था वही जब इसकी शिकायत गाँव के ही पीयूष चौबे,पिता- अजय शंकर चौबे ने सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा से कर दी तो दबंग डीलर को यह बात नागवार गुजरी और शनिवार को हरवे हथियार से लैस होकर वह अपने गुर्गों के साथ शिकायतकर्ता के घर आ धमका और दिनदहाड़े फायरिंग शुरू कर दी जिससे गाँव में दहशत फैल गया। वही इसका विरोध करने जब पीयूष चौबे,पिता- अजय शंकर चौबे को छाती में गोली घायल कर दिया। इसके अलावा पीयूष के भाई रोहित चौबे व चचेरे भाई चंदन चौबे,पिता- स्व नन्हे चौबे को हमलावरों ने लाठी डंडे से बेरहमी से पीटकर अधमरा बना दिया।
इस बीच गोलीबारी की सूचना पर फौरन औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुँच हमलावरों की धरपकड़ शुरू कर दिया। जहाँ से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से गोली लगे युवक पीयूष चौबे को चिकित्सकों ने हालत नाजुक बता कर बनारस रेफर कर दिया बाकी दो अन्य घायलों की इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा। फिलहाल, पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments