(बक्सर ऑनलाइन न्यूज ):- जिला के प्रसिद्ध चिकित्सक व साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम को रविवार को उत्कृष्ट समाजसेवा राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ह्यूमन राइट्स एवं सोशल जस्टिस के बैनर तले राजधानी पटना स्थित होटल लेमन ट्री में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सुपर हिट फिल्म थ्री इडियट्स के अभिनेता फ़िल्म स्टार फेम शरमन जोशी के हाथों चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्यो के लिए दिया गया. वही इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा भी मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना काल में देश की सेवा करने वाले 50 चिकित्सकों को सुपर हीरो सम्मान से नवाजा गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस प्रकार संक्रमण काल में चिकित्सकों ने देश और देशवासियों की सेवा की है काफी सराहनीय है. ऐसे में यह सम्मान भी उनके लिए कुछ नहीं है.
वही अभिनेता फेम शरमन जोशी ने कहा कि आज चिकित्सकों को सम्मानित कर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण के बुरे दौर में चिकित्सकों ने जिस तरीके से मरीजों का इलाज किया है उसकी जितनी तारीफ हो वह कम है। अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments