Ad Code


कृषि सम्बंधित समस्याओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए मुखिया ने डीएम से की मांग- farmer-problem




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- डुमरी पंचायत के मुखिया ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर समस्या समाधान की मांग की है। मुखिया प्रेम सागर कुंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत डुमरी में  कूल ए 1266 खाता है जिसमें लगभग 180 खाता का लगान निर्धारण है शेष सभी खाता काबिल लगान है जिस कारण किसानों का लगान रसीद निर्गत नहीं हो पाया है जिससे कि किसानों को एलपीसी, डीजल अनुदान, जैसी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। वहीं डुमरी के किसानों की लगभग 2000 बीघा जमीन चक्की ब्लॉक में पड़ता है जिसका कोई भी लाभ चक्की अंचल से डुमरी के किसानों को नहीं मिल पाता है तथा अंचल सिमरी व चक्की अंचल के जमीन होने के कारण डुमरी के किसी भी किसान को धान अधिप्राप्ति डीजल अनुदान इत्यादि लाभों से वंचित होना पड़ रहा है डुमरी के मौजा में 3 सरकारी नलकूप है जिसमें दो नलकूप पूर्णता बंद है तथा नलकूप संख्या 1 नलकूप का जीर्णोद्धार का कार्य हो रहा है इस नलकूप के जीर्णोद्धार कार्य तथा नाली निर्माण कार्य सुखार को देखते हुए खरीफ फसल के पटवन हेतु अविलंब कार्य को पूर्ण कराने की जिलाधिकारी महोदय कृपा प्रदान करें व डुमरी के किसानों को इस समस्या से निजात दिलाए।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu