Ad Code


उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन- dumraon-buxar



By- Gulshan Singh
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के पुराना भोजपुर गाँव स्थित उत्क्रमिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में डुमराँव के सभापति मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन महाराजा कॉलेज इन्टरशिप ग्रुप सत्र 2020-22 के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विद्यालय के 9वीं एवं 10वीं कक्षा की छात्राओं ने हिस्सा लिया। 


इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता 100 नम्बर का आयोजित हुआ जिसमें इतिहास, भूगोल, जीव विज्ञान, खेल इत्यादि विषयों से सम्बंधित प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे गए थे वही इस प्रतियोगिता में अधिकांश छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। जिसमे प्रथम स्थान नेहा कुमारी को प्राप्त हुआ,नेहा 100 में से 90 अंक हासिल कर प्रतियोगिता में विजेता बनी। वही 100 में से 87 अंक प्राप्त कर अंजू कुमारी द्वितीय स्थान पाई है जबकि 86 अंक हासिल कर सलोनी कुमारी तीसरे स्थान को प्राप्त की। 

इसके अलावा 10वीं कक्षा के 80 अंक वाले विज्ञान प्रतियोगिता में खुशी कुमारी को 63अंक हासिल होने से वह प्रथम रही। जबकि, 56-56 अंक लाकर दो छात्रा सुजाता कुमारी एवं चांदनी कुमारी द्वितीय स्थान को प्राप्त की। वही सलोनी दुबे को 52 अंक प्राप्त होने से तीसरा स्थान मिला। 

इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक मंडल द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर उत्क्रमिक उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर के प्रधानाध्यापक शिवजी शर्मा, शिक्षिका बबिता देवी,जय प्रकाश कुमार,बिनु मैम, प्रदीप सर,सुरेंद्र सर के अलावे सभापति मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन डुमराँव के प्रशिक्षु शिक्षकों के तौर पर मोहम्मद सुल्तान अंसारी,आशा कुमारी, शरीक अंसारी,लक्ष्मी,सीमा पान्डेय, प्रियंका कुमारी,नमोनारायण यादव एवं आकाश यादव मौके पर उपस्थित रहे। वही सभापति मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के द्वारा स्थानीय पुस्तकालय में छात्राओं को पढ़ने के लिए कुछ अच्छी पुस्तकें भी दान की गई।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu