Ad Code


बसाव मठिया में आयोजित हुआ आरएसएस का अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शहर के बसाव मठिया के प्रांगण में रविवार को अखंड भारत की परिकल्पना के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाविद्यालयीन कार्यविभाग के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर  भरत चौबे व मुख्य वक्ता के रुप मे संघ के जिला कार्यवाह विमल कुमार सिंह के संयुक्त तत्वाधान  मे भारत माता के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन  के साथ ही कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन नगर प्रचार प्रमुख अभिजीत कुमार के द्वारा किया गया। वही अखण्ड भारत  विषय पर विचार गोष्ठी अविनाश कुमार के द्वारा किया गया ।
विचार गोष्ठी में अनेक वक्ताओं ने अखण्ड भारत विषय पर अपने विचार रख कर युवाओं को दिशा देने का कार्य किया।

वही मुख्य अतिथि ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पुनः  भारत को एक करने हेतु हमको संकल्प लेनी होगी । वर्तमान भारत का पुनः खण्डन न हो इसके लिये हम सभी को नये पीढियों के बीच वास्तविक विषय  की गूढता पहुंचे इस पर विचार करने हेतु इस तरह की गोष्ठी का आयोजन होते रहना चाहिये। 

कार्यक्रम मे कन्हैया पाठक , सिद्धनाथ मिश्रा , राजेश प्रताप , अवधेश  पाण्डेय , विनोद उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय , अभिमन्यु सिंह , रविन्द्र राम , विनोद  मिश्रा , शिवा नारायण , दीन बंधु प्रधान ,रजनीकांत पाण्डेय   आलोक देश पाण्डेय , किशन केशरी ,धन्नू राम ,संतोष  ओझा, विंध्यवासिनी मिश्रा , भारत पाण्डेय ,अंकित मिश्रा , विकास पाण्डेय , शिवानंद , दीपक पाण्डेय , आदित्य  वर्मा ,अशोक चौबे सहित आरएसएस से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu